मीरगंज थाना क्षेत्र में सोमवार को दो अलग अलग सड़क हादसों में चार लोग घायल हो गए। बताया जाता है कि हाजीपुर के बातेपुर थाना क्षेत्र के बलडिहा गांव के अमलेश कुमार तथा राजेश कुमार थावे दुर्गा मंदिर से दर्शन करने आये थे। यहां से दर्शन करने के बाद एक बस से मीरगंज के मरछिया चौक पर उतरे ही थे कि एक बोलेरो की चपेट में आ गए। इस हादसे में गंभीर रूप से घायल दोनों को इलाज स्थानीय अस्पताल में लाया गया।