,

छापेमारी में 170 लीटर स्प्रिट बरामद

थाने की पुलिस ने कोयलादेवा गांव में गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार की रात्रि छापा मारकर अवैध तरीके से चलाए जा रहे शराब निर्माण फैक्ट्री का भंडाफोड़ करने में सफलता प्राप्त किया है। छापामारी के दौरान अवैध शराब फैक्ट्री चलाने वाला भाग निकलने में सफल हो गया। इस दौरान पुलिस ने 170 लीटर स्प्रिट बरामद कर लिया।
Ads:






Ads Enquiry