बरौली नगर पंचायत के वार्ड नंबर एक निवासी शिवजी रस्तोगी के पुत्र बालगोविंद रस्तोगी की राजस्थान के जयपुर में हत्या कर दी गई। रविवार को घटना की सूचना मिलने के बाद मृत युवक के परिवार के लोग जयपुर के लिए रवाना हो गए। जानकारी के अनुसार बाल गोविंद रस्तोगी करीब आठ माह पूर्व ही रोजगार के सिलसिले में जयपुर गया था। रविवार को परिवार के लोगों को इस बात की सूचना मिली कि जयपुर पुलिस ने जयपुर के मुरलीगंज इलाके से उसका शव एक झाड़ी से बरामद किया। युवक के पास मिले पहचान पत्र के आधार पर जयपुर थाने की पुलिस ने घटना की सूचना बरौली थाने की पुलिस को दी। जिसके बाद बाल गोविंद के परिवार के लोग उसका शव प्राप्त करने के लिए जयपुर के लिए रवाना हो गए।