शहर के व्यस्तम चौक पर नगर थाना से कुछ ही दूरी पर मौनिया चौक पर स्थित प्रकाश रानी ज्वेलर्स के शोरूम में सोमवार को ग्राहक बनकर आए दो युवकों ने पलक झपकते ही आठ लाख के गहने लेकर बड़ी आसानी से फरार हो गए. युवकों के भाग निकलने के बाद दुकान के कर्मचारी व आसपास के दुकानदार हाथ मलते रह गए.
वारदात की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचे लोग घटना को लेकर आश्चर्य में पड़े हुए थे. जबकि प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सोमवार की शाम पुरानी चौक रोड में स्थित प्रकाश रानी ज्वेलर्स के मालिक विधान चन्द्र किसी काम से बाहर गए हुए थे. और उनके दो स्टाप दुकान पर मौजूद थे. इसी बीच बाइक पर सवार दो युवक पहुंचे और पहले एक अंगूठी की डिमांड की फिर उसे खरीदने के बाद ज्वेलरी में और भी अन्य गहने पसंद करने लगे. युवकों ने झुमका, लेडिज रिंग और चैन, बाली सहित लगभग लगभग आठ लाख रुपए के जेवरात रुमाल में रखा. जब स्टाप अन्य गहने निकालने लगे तो वे बड़ी आसानी से फरार हो गए.
उनको भागते देख दुकानदार समझ नहीं पाए कि ये लोग गहने लेकर भाग रहे या खाली हाथ. जब वे बाइक लेकर भाग निकले तो दुकानदार चिल्लाने लगे. हालांकि दुकान के कर्मचारियों ने इसकी सूचना मालिक एंव अन्य अगल बगल की दुकानों के अलावे पुलिस को अभी तक नही दी है. दुकान के कर्मचारियों ने बताया कि मालिक के आने के बाद ही थाने को जानकारी दी जाएगी. जबकि नगर इंस्पेक्टर ने बताया कि हमें जानकारी नहीं है. होने पर कारवाई की जाएगी. घटना को लेकर ज्वेलरी कारोबारियों में दहशत का माहौल है. बता दें कि इसके पूर्व नगर थाना से सटे तिवारी ज्वेलर्स से भी लगभग छह लाख के गहने उच्चको ने तीन माह पूर्व उड़ा लिया था.