रुमाल में बंधा कागज थमा उड़ा लिया बीस हजार

बैंक से रुपया निकाल कर जा रही एक महिला को उचक्कों ने अपना शिकार बना लिया। शहर के जंगलिया मोड़ के समीप उचक्कों ने महिला को झांसा देकर अपने विश्वास में ले लिया। इसके बाद रुमाल में बंधा बंडल थमा कर उचक्के महिला से बीस हजार रुपया लेकर फरार हो गए। बाद में महिला ने रुमाल खोल कर देख तो उसमें कागज भरा था। कागज देखकर महिला फफक फफक कर रोने लगीं। जिससे वहां लोगों की भीड़ लगी गई। इस बीच सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस महिला का बयान दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
बताया जाता है कि बैकुठंपुर थाना क्षेत्र के दिघवा दुबौली गांव निवासी निदती देवी गुरुवार को शहर के जंगलिया मोड़ के समीप स्थित बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में रुपया निकालने आई थीं। बैंक से बीस हजार रुपया निकाल कर ये बाहर निकल कर कुछ दूर पहुंची ही थी कि तभी दो युवक उनके पास पहुंच गए और बातचीत करने लगे। इस दौरान इन युवकों ने महिला से कहा कि चाची मेरा यह एक लाख रुपया है, इसे आप जरा अपने पास रखिए, हम थोड़ी देर में आ जाएंगे। इसके बाद महिला को रुमाल से बंधा एक बंडल दे दिया तथा जरूरी काम के नाम पर उनसे बीस हजार रुपया लेकर युवक चले गए। बताया जाता है कि काफी देर बाद भी जब दोनों युवक लौट कर नहीं आए तो महिला ने रुमाल खोल कर देखा तो वह कागज से भरा था। कागज देख महिला फफक फफक कर रोने लगीं। ठगी की शिकार बनी महिला का बयान दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

Ads:






Ads Enquiry