शिक्षकों के हाजिरी बनाकर गायब हो जाने से आक्रोशित राजकीय बुनियादी विद्यालय थावे के छात्र सड़क पर उतर आए। उग्र छात्रों ने एनएच 85 टायर जलाकर जमकर बवाल काटा। इस दौरान विद्यालय शिक्षकों के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए छात्र जमकर नारेबाजी करते रहे। छात्रों के उग्र प्रदर्शन एनएच पर आवागमन ठप हो गया। जिससे एनएच के दोनों तरफ वाहनों की कतारें लग गई। हालांकि घंटों जाम के बाद मौके पर पुलिस के साथ पहुंचे थानाध्यक्ष गौतम कुमार ने छात्रों को समझा बुझा कर शांत कराया। इस बीच वहां पहुंचे मुखिया उमेश यादव तथा एजाजुल हक छात्रों को समझाकर विद्यालय ले गए। विद्यालय पहुंचने के बाद भी छात्रों का आक्रोश कम नहीं हुआ। छात्रों के कहने पर मुखिया तथा थानाध्यक्ष ने रसोई घर की जांच किया तो वहां 700 छात्रों के लिए ढ़ाई किलो दाल, दस किलो चावल तथा तीन किलो आलू बन रहा था। यही नहीं जांच के दौरान सड़े हुए आलू तथा परवल काट कर रखा गया था। चावल में कीड़े ही कीड़े थे, जो चावल के बोरे के ऊपर तक रेंगते दिख रहे थे।
11 बजे आकर समय लिखते नौ बजे:
बताया जाता है कि राजकीय बुनियादी विद्यालय में पढ़ाई की तरफ शिक्षकों के ध्यान नहीं दिए जाने से छात्र परेशान चल रहे हैं। गुरुवार को भी प्रार्थना सभा के समय दो तीन शिक्षक की विद्यालय में मौजूद थे। दिन के 11 बजे अन्य शिक्षक आए तथा सुबह नौ बजे की टाइ¨मग लिख कर अपनी हाजिरी बना दी। हाजिरी बनाने के कुछ देर पर कुछ शिक्षक विद्यालय से गायब हो गए तथा कुछ आपस में गप शप लगाने लगे। जिससे छात्र भड़क गए। आक्रोशित छात्र विद्यालय में हंगामा करने के पर थावे बस स्टैंड के समीप पहुंच कर एनएच 85 पर बवाल काटना शुरू कर दिया। छात्रों ने टायर जलाकर एनएच को जाम कर दिया। इस दौरान शिक्षकों के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए छात्र जमकर नारेबाजी करने लगे। छात्रों का आरोप था कि हाजिरी बनकर शिक्षक गायब हो जाते हैं। पढ़ाने की जगह आपस में गपशप लगाते हैं। पढ़ाने के लिए कहने पर नाम काटने की धमकी दी जाती है। छात्र मामले की जांच कर कार्रवाई करने की मांग कर रहे थे। हालांकि घंटों जाम के बाद सूचना मिलने पर पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष ने छात्रों को समझा बुझा कर शांत कराया। इस बीच वहां पहुंचे मुखिया उमेश यादव तथा एजाजुल हक छात्रों को समझा बुझा कर विद्यालय ले गए। विद्यालय पहुंचने के बाद भी छात्रों का आक्रोश कम नहीं हुआ। छात्रों के कहने पर मुखिया तथा थानाध्यक्ष ने रसोई घर की जांच किया तो वहां 700 छात्रों के लिए ढ़ाई किलो दाल, दस किलो चावल तथा तीन किलो आलू बन रहा था। यही नहीं जांच के दौरान सड़े हुए आलू तथा परवल काट कर रखा गया था। चावल में कीड़े ही कीड़े थे, जो चावल के बोरे के ऊपर तक रेंगते दिख रहे थे। मुखिया तथा थानाध्यक्ष ने इस मामले की जानकारी शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों को देने का आश्वासन छात्रों को दिया। प्रदर्शन करने वालों में निपू निपु कुमार, अखिलेश कुमार, राजा कुमार, रामबाबू कुमार, सूरज कुमार, नीतीश कुमार , मन्नू कुमार, संतोष कुमार , सन्देश कुमार, आनंद कुमार, रवि कुमार सहित सैकड़ों की संख्या में छात्र शामिल रहे।