बरौली नगर के कोटवा वार्ड नंबर तीन में बुधवार की सुबह पटना से आई एसटीएफ की टीम ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से एक घर में छापेमारी कर नाइन एमएम की एक कारबाइन के साथ दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया। अपनी इस कार्रवाई में एसटीएफ ने एक पिस्तौल तथा चार राउंड कारतूस भी बरामद किया। गिरफ्तार किए गए युवक बरौली नगर स्थित सेंट्रल बैंक की शाखा को लूटने की योजना बना रहे थे। बैंक लूटने की साजिश सिवान जेल में रची गई थी। इसी बीच इसकी भनक लगने पर एसटीएफ ने अपनी कार्रवाई कर बैंक लूटने की योजना को नाकाम कर दिया। गिरफ्तार किए गए युवकों से पुलिस पूछताछ कर रही है।