जेल भेजा गया होटल से गिरफ्तार ऑडिटर व उसका साथी

नगर के बंजारी पथ स्थित एक होटल से रिश्वत के पैसों के साथ गिरफ्तार ऑडिटर तथा उसके साथी के विरुद्ध नगर थाने में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए ऑडिटर तथा उसके साथी गुरुवार की शाम मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में पेश किया। बाद में उसे चौदह दिनों के न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि ग्रामीण विकास विभाग ने पटना की एक कंपनी से मनरेगा कर्मियों के लिए व्यय व राशि की निकासी कार्य के अंकेक्षण के लिए एग्रीमेंट किया था। इसी एग्रीमेंट के आधार पर वैशाली जिले के गरौल थाना क्षेत्र के बभन टोली गांव का राहुल कुमार मनरेगा कार्य की ऑडिट के लिए गोपालगंज पहुंचा था। बताया जाता है कि अपने साथी मुजफ्फरपुर जिले के कांटी थाना क्षेत्र के गो¨वद फुलकाला गांव के रणविजय कुमार के साथ गोपालगंज आने के बाद राहुल कुमार ने नगर के बंजारी पथ स्थित एक होटल में अपना डेरा जमा लिया। सदर अंचल के सीओ कृष्ण मोहन कुमार के बयान पर घटना की थाने में दर्ज प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि होटल में ही मनरेगा कर्मियों व पंचायत रोजगार सेवकों को बुलाकर ऑडिट कें नाम पर पैसों की वसूली का कार्य किया जा रहा था। जिलाधिकारी राहुल कुमार को जब इस बात की सूचना मिली तो उन्होंने एसडीओ सदर को पूरे मामले की जांच करने का निर्देश दिया। जांच को पहुंची टीम ने ऑडिट के कार्य में पटना की एनआर वेटन कंपनी की ओर से भेजे गए राहुल कुमार तथा उसके साथी रणविजय कुमार को 1,45,300 रुपये के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने उनके कमरे से कई कागजातों को भी जब्त किया है। जिसकी जांच पड़ताल की जा रही है।

Ads:






Ads Enquiry