पांच जिले के कार्यकर्ताओं को बसपा ने दिया प्रशिक्षण

शहर के अंबेडकर भवन में शिविर लगाकर बसपा ने पांच जिले के अपने कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया। इस दौरान पार्टी की नीति और सिद्धांतों के बारे में कार्यकर्ताओं को विस्तार से जानकारी दी गई। शिविर में बेतिया, मोतिहारी, छपरा, सिवान व गोपालगंज जिले के कार्यकर्ता मौजूद रहे। शिविर को संबोधित करते हुए बसपा के प्रदेश अध्यक्ष तिलकचंद्र अहिवर ने कार्यकर्ताओं को पार्टी की नीति के बारे में विस्तार से जानकारी दिया। अपने संबोधन में प्रदेश प्रभारी आरडी राम ने कहा कि देश को आजाद हुए सत्तर साल हो गए, लेकिन अभी भी कई लोगों को आजादी नहीं मिल सकी है। आज भी ग्रामीण इलाकों में लोग झोपड़ी में बिना बिजली व पानी के जीवन यापन कर रहे हैं। आज केंद्र सरकार अनुसूचित जाति के खिलाफ काम कर रही है। जिसके विरोध में बहन मायावती ने राज्य सभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। आज देश से लेकर प्रदेश तक अनुसूचित जाति के लोगों पर अत्याचार हो रहा है। शिविर में प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश त्यागी, प्रदेश महासचिव जुल्फेकार साहेब, उपेंद्र कुमार, द्वारिका राम, ओमप्रकाश राम, नेयाज अहमद, रमेश राम, महेश राम, विजय चौधरी, कुदंन गजराज, धंनजय कुमार, लालबाबू राम सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Ads:






Ads Enquiry