मुन्ना मिश्रा गिरोह के सात बदमाश गिरफ्तार

Sun, 14 May 2017 03:06 AM (IST)
व्यवसायियों से रंगदारी मांग कर नाक में दम करने वाले कुख्यात मुन्ना मिश्रा गिरोह की पुलिस ने कमर तोड़ दी है। पुलिस ने जिले के विभिन्न इलाकों में कार्रवाई करते हुए इस गिरोह के साथ सदस्यों को तीन पिस्तौल तथा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया। मुन्ना मिश्रा गिरोह की कमर तोड़ने के साथ ही पुलिस ने मुमताज हत्या कांड में शामिल दो आरोपितों को भी दो पिस्तौल तथा दो बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया।
शनिवार को प्रेस को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक रवि रंजन ने बताया कि कुछ दिन पहले मीरगंज के मार्बल व्यवसायी नयन प्रसाद को फोन कर मुन्ना मिश्रा गिरोह के सदस्यों ने रंगदारी मांगी थी। इस गिरोह के सदस्यों ने शहर के हरसन नर्सिंग होम के डॉ. मोहन प्रसाद यादव से भी बीस लाख की रंगदारी मांगी थी। रंगदारी नहीं देने पर बार बार फोन कर जान से मारने की धमकी दी जा रही थी। उन्होंने बताया कि इसी गिरोह के सदस्यों ने कुछ दिन पहले शहर के खुशी शू सेंटर के मालिक मनोज साह को रंगदारी नहीं देने पर गोली मार कर जख्मी कर दिया था। एसपी ने बताया कि इन मामलों को लेकर गोपालगंज तथा हथुआ एसडीपीओ के नेतृत्व में पुलिस की विशेष टीम गठित की गई। इस टीम ने जिले के विभिन्न इलाकों में छापेमारी कर मुन्ना मिश्रा गिरोह के सात सदस्यों को तीन पिस्तौल तथा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपितों में कटेया थाना में जमुनहां निवासी मुन्ना साह, कटेया के पानन खास निवासी रमेश मिश्रा, इसी गांव का निवासी ¨डपल उर्फ कौशल किशोर मिश्रा, कटेया के लैतहा गुडियावं गांव निवासी संजय शुक्ला, नगर थाना के हरखुआ निवासी सोनू श्रीवास्तव, नगर थाना के बंजारी रोड निवासी टुनटुन मिश्रा तथा नगर थाना के कररिया गांव निवासी विनोद ¨सह शामिल है। एसपी ने बताया कि लकड़ी कारोबारी मुमताज हत्याकांड मामले में भी पुलिस ने दो लोगों को दो पिस्तौल तथा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार लोगों में जमुनहां निवासी मुन्ना साह तथा भोरे के बड़हरा गांव निवासी अप्पू ¨सह शामिल हैं। एसपी ने बताया कि इनके पास से पिस्तौल व कारतूस के साथ ही दो बाइक बरामद किया गया है।

Ads:






Ads Enquiry