नियोजित शिक्षकों को मिलेगी प्रोन्नति

Sat, 07Jan 2017

आठ साल से बच्चों को पढ़ाने वाले नियोजित शिक्षकों को प्रोन्नति मिलने का रास्ता साफ हो गया है। शिक्षा विभाग ने आठ साल से शिक्षण कार्य में लगे नियोजित शिक्षकों को प्रोन्नति देने की तैयारी शुरू कर दी है। जिला शिक्षा पदाधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि शिक्षा विभाग के निर्देश पर 31 दिसंबर 2016 तक की अवधि में जिन शिक्षकों ने प्रशिक्षित वेतनमान में आठ वर्ष पूरे कर लिए है तथा जिनकी योग्यता स्नातक कला एवं विज्ञान की है, उन्हें प्रोन्नति दी जाएगी। इसके लिए जिला स्थापना विभाग से वरीयता सूची की मांग गई है। शिक्षकों की वरीयता सूची का निर्धारण एक सप्ताह में पूरा कर उसे विभाग को भेजा जाए। विभाग से स्वीकृति मिलने के बाद इस श्रेणी में आने वाले शिक्षकों को प्रोन्नति दी जाएगी।

Ads:






Ads Enquiry