Tue, 03Jan 2017
जादोपुर थाना क्षेत्र के सिहोरंवा के समीप रविवार की रात बैलगाड़ी तथा बाइक की टक्कर में बाइक सवार एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई तथा बाइक पर बैठी युवक की सात वर्षीय भतीजी गंभीर रूप से घायल हो गई। इस हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। घायल बच्ची को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बताया जाता है कि कुचायकोट थाना क्षेत्र के खैरटवां गांव निवासी विकास कुमार के पिता रामबली यादव तथा मां जादोपुर थाना क्षेत्र के सिहोरवां गांव स्थित अपने पुराने घर में रहती हैं। विकास कुमार प्रतिदिन अपने माता-पिता को खाना पहुंचाने ले जाते हैं। रविवार की रात करीब नौ बजे विकास कुमार अपनी भतीजी सात वर्षीय नीतू कुमारी के साथ अपने माता-पिता को खाना खिलाने गए थे। वहां से रात के करीब साढ़े दस बजे ये अपनी भतीजी के साथ बाइक से खैरटवां गांव लौट रहे थे। अभी ये गांव से कुछ दूर गए ही थे कि कोहरे के कारण आगे जा रहे एक बैलगाड़ी से बाइक टकरा गई। इस हादसे में मौके पर ही विकास कुमार की मौत हो गई तथा उनकी भतीजी नीतू कुमारी गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जाता है कि इस हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। घायल च्च्ची का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।
परिजनों को थी हत्या करने की आशंका
हादसे में मारे गए खैरटवां गांव निवासी विकास कुमार के शरीर पर लगे चोट को देख कर पहले परिजनों ने इनकी हत्या करने की आशंका जताई थी। बताया जाता है कि बैलगाड़ी चीनी मिल में गन्ना गिराने गया था। गन्ना गिराने के बाद रविवार की रात गाड़ीवान बैलगाड़ी के लेकर जा रहा था। तभी कोहरे के कारण बैलगाड़ी से पीछे से विकास कुमार की बाइक टकरा गई। बताया जाता है कि बैलगाड़ी के पीछे लोहे का राड लगा था। यह राड विकास कुमार के गले में लग गया था। जिससे गला कट गया था। हादसे के इनकी भतीजी भी बेहोश हो गई थी। जिससे गले में चोट को देख कर परिजन विकास कुमार की हत्या करने की बात कहने लगे। काफी देर तक युवक की हत्या करने की चर्चा ग्रामीणों के बीच चलती रही। इस संबंध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष राकेश मोहन ने बताया कि जिस बैलगाड़ी से बाइक की टक्कर हुई थी, उसका पता चला लिया गया है। घटनास्थल की जांच पड़ताल करने के बाद भी यह साफ हो गया था कि युवक की दुर्घटना में मौत हुई है। बीच बीच में होश में आने पच् बच्ची यह कर रही है कि गाड़ी से टक्कर हुई थी।