Wed, 25Jan 2017
जिले के लोग अब अपने घरों को एलईडी बल्ब से रोशन कर सकेंगे। केंद्र सरकार की उजाला योजना के तहत अब विद्युत विभाग बाजार से काफी कम कीमत पर एलईडी बल्ब उपलब्ध कराएगा। विद्युत विभाग द्वारा उपलब्ध कराया जाने वाला नौ वाट का एलईडी बल्ब न सिर्फ सौ वाट के सामान्य बल्ब तथा 23 वॉट के सीएफएल बल्ब के बराबर रोशनी बिखरेगा, बल्कि एलईडी बल्ब से बिजली की खपत भी काफी कम होगी। इसके साथ ही फरवरी माह में विद्युत विभाग एलइडी पंखा तथा एलइडी ट्यूब लाइट भी उपलब्ध कराएगा। उजाला योजना के तहत अब कृषि यंत्रों में लगने वाले मोटर भी एलईडी से तैयार होंगे। मंगलवार को जिला विद्युत विभाग कार्यालय में उजाला योजना के तहत एलईडी बल्ब उपलब्ध कराने के लिए शिविर लगाया गया। जिसका उद्घाटन विद्युत विभाग के एसडीओ सह प्रभारी कार्यपालक पदाधिकारी उत्तम कुमार, राजस्व अधिकारी राकेश कुमार, जेइ सतीश कुमार तथा केंद्र सरकार के प्रतिनिधि के रूप में मौजूद धीरज कुमार ने संयुक्त रूप से किया। इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रभारी कार्यपालक पदाधिकारी विद्युत उत्तम कुमार ने बताया कि इस शिविर में कोई भी व्यक्ति अपने परिचय पत्र दिखाकर एलईडी बल्ब खरीद सकता है। हालांकि एक व्यक्ति अधिकतम दस बल्ब ही ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि शिविर में नौ वाट का एलईडी बल्ब उपलब्ध कराया गया है। नौ वाट का एलईडी बल्ब न सिर्फ सौ वाट के सामान्य बल्ब तथा 23 वाट के सीएफएल बल्ब के बराबर रोशनी बिखरेगा, बल्कि एलईडी बल्ब से बिजली की खपत भी काफी कम होगी। बाजार में इस एलईडी बल्ब की कीमत 210 से लेकर 250 रुपये है। लेकिन उजाला योजना के तहत शिविर से बल्ब खरीदने वालों को 70 रुपये में बल्ब उपलब्ध कराया जा रहा है। इस बल्ब पर तीन साल की गारंटी भी है। तीन साल के अंदर बल्ब फ्यूज होने या खराब होने पर रसीद दिखाकर लोग बल्ब को बदल सकते हैं। कोई भी व्यक्ति अपने परिचय पत्र के साथ किसी भी दिन दिन के 11 बजे से तीन बजे तक शिविर में आकर बल्ब खरीद सकते हैं। उन्होंने बताया कि आगामी फरवरी माह में एलईडी पंखा तथा एलइडी ट्यूब लाइट भी उपलब्ध हो जाने की संभावना है। इसके साथ अब कृषि यंत्र में लगने वाले मोटर भी एलईडी से तैयार करने की कवायद शुरू हो गई है। उन्होंने कहा कि अभी पूरे जिले में एलइडी बल्ब उपलब्ध कराने के लिए जिला विद्युत विभाग कार्यालय में ही शिविर लगाया गया है। आगे चल कर प्रखंड स्तर पर विद्युत कार्यालयों में भी शिविर लगाया जाएगा।
जिले के लोग अब अपने घरों को एलईडी बल्ब से रोशन कर सकेंगे। केंद्र सरकार की उजाला योजना के तहत अब विद्युत विभाग बाजार से काफी कम कीमत पर एलईडी बल्ब उपलब्ध कराएगा। विद्युत विभाग द्वारा उपलब्ध कराया जाने वाला नौ वाट का एलईडी बल्ब न सिर्फ सौ वाट के सामान्य बल्ब तथा 23 वॉट के सीएफएल बल्ब के बराबर रोशनी बिखरेगा, बल्कि एलईडी बल्ब से बिजली की खपत भी काफी कम होगी। इसके साथ ही फरवरी माह में विद्युत विभाग एलइडी पंखा तथा एलइडी ट्यूब लाइट भी उपलब्ध कराएगा। उजाला योजना के तहत अब कृषि यंत्रों में लगने वाले मोटर भी एलईडी से तैयार होंगे। मंगलवार को जिला विद्युत विभाग कार्यालय में उजाला योजना के तहत एलईडी बल्ब उपलब्ध कराने के लिए शिविर लगाया गया। जिसका उद्घाटन विद्युत विभाग के एसडीओ सह प्रभारी कार्यपालक पदाधिकारी उत्तम कुमार, राजस्व अधिकारी राकेश कुमार, जेइ सतीश कुमार तथा केंद्र सरकार के प्रतिनिधि के रूप में मौजूद धीरज कुमार ने संयुक्त रूप से किया। इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रभारी कार्यपालक पदाधिकारी विद्युत उत्तम कुमार ने बताया कि इस शिविर में कोई भी व्यक्ति अपने परिचय पत्र दिखाकर एलईडी बल्ब खरीद सकता है। हालांकि एक व्यक्ति अधिकतम दस बल्ब ही ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि शिविर में नौ वाट का एलईडी बल्ब उपलब्ध कराया गया है। नौ वाट का एलईडी बल्ब न सिर्फ सौ वाट के सामान्य बल्ब तथा 23 वाट के सीएफएल बल्ब के बराबर रोशनी बिखरेगा, बल्कि एलईडी बल्ब से बिजली की खपत भी काफी कम होगी। बाजार में इस एलईडी बल्ब की कीमत 210 से लेकर 250 रुपये है। लेकिन उजाला योजना के तहत शिविर से बल्ब खरीदने वालों को 70 रुपये में बल्ब उपलब्ध कराया जा रहा है। इस बल्ब पर तीन साल की गारंटी भी है। तीन साल के अंदर बल्ब फ्यूज होने या खराब होने पर रसीद दिखाकर लोग बल्ब को बदल सकते हैं। कोई भी व्यक्ति अपने परिचय पत्र के साथ किसी भी दिन दिन के 11 बजे से तीन बजे तक शिविर में आकर बल्ब खरीद सकते हैं। उन्होंने बताया कि आगामी फरवरी माह में एलईडी पंखा तथा एलइडी ट्यूब लाइट भी उपलब्ध हो जाने की संभावना है। इसके साथ अब कृषि यंत्र में लगने वाले मोटर भी एलईडी से तैयार करने की कवायद शुरू हो गई है। उन्होंने कहा कि अभी पूरे जिले में एलइडी बल्ब उपलब्ध कराने के लिए जिला विद्युत विभाग कार्यालय में ही शिविर लगाया गया है। आगे चल कर प्रखंड स्तर पर विद्युत कार्यालयों में भी शिविर लगाया जाएगा।