जहरीली शराब कांड में आज होगी जमानत पर सुनवाई

Fri, 06Jan 2017

शहर के खजुरबानी मोहल्ले में जहरीली शराब पीने से हुई 19 लोगों की मौत के मामले में दाखिल जमानत आवेदन पर शुक्रवार को षष्ठम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश के न्यायालय में सुनवाई की जाएगी। गुरुवार को जमानत आवेदन पर सुनवाई प्रारंभ होने के बाद जिला एवं सत्र न्यायाधीश के न्यायालय ने इसे षष्ठम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश के न्यायालय में स्थान्तरित कर दिया।
जानकारी के अनुसार शराब पीने से हुई मौत के बाद पुलिस ने खजुरबानी मोहल्ले से भारी मात्रा में शराब बरामद किया था। इस मामले में गत सितंबर माह से ही कारा में बंद खजुरबानी मोहल्ले के लालबाबू पासी के जमानत आवेदन पर जिला एवं सत्र न्यायालय में आंशिक सुनवाई की गई। बाद में जमानत आवेदन को सुनवाई के लिए एडीजे छह के न्यायालय में स्थान्तरित कर दिया गया। इसी प्रकार शराब बरामद किए जाने के मामले में कारा में बंद एक अन्य महिला आरोपी कैलासी देवी के जमानत आवेदन पर भी शुक्रवार को ही सुनवाई की जाएगी। कैलासी देवी भी कारा में बंद है।

Ads:






Ads Enquiry