Sun, 04Dec 2016
गरीबों को मिलने वाला पेंशन खाता नहीं खुलने के पेंच में फंस गया है। पिछले सात माह से लगातार निर्देश तथा मियाद पूर्ण होने के बाद भी 33 हजार गरीबों का बैंकों में खाता नहीं खुल सका। ऐसे में इन गरीबों का पेंशन फंसता नजर आ रहा है। यह स्थिति तब है जबकि प्रशासनिक स्तर पर प्रत्येक सप्ताह योजना की समीक्षा की जा रही है।
गरीबों को मिलने वाला पेंशन खाता नहीं खुलने के पेंच में फंस गया है। पिछले सात माह से लगातार निर्देश तथा मियाद पूर्ण होने के बाद भी 33 हजार गरीबों का बैंकों में खाता नहीं खुल सका। ऐसे में इन गरीबों का पेंशन फंसता नजर आ रहा है। यह स्थिति तब है जबकि प्रशासनिक स्तर पर प्रत्येक सप्ताह योजना की समीक्षा की जा रही है।
जिले के लोगों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन के नाम पर कुल छह योजनाओं से राशि का भुगतान किया जाता है। पेंशन योजना में डायरेक्ट बेनिफिट का लाभ देने के लिए मार्च माह में सरकार ने प्रत्येक पेंशन भोगी को अपना बैंक खाता खोलने तथा उसे आधार कार्ड से ¨लकअप कराने का निर्देश जारी किया था। अप्रैल माह से पेंशन पाने के लिए पेंशन धारक का बैंक में खाता होना पूर्ण रूप से अनिवार्य कर दिया गया। प्रशासनिक स्तर पर शुरुआत में सख्ती दिखाए जाने के कारण पेंशन पाने वाले लोगों ने बैंकों में खाता खोलने का कार्य प्रारंभ किया। लेकिन एक-दो माह की तेजी के बाद खाता खोले जाने के कार्य सुस्त पड़ गया। ऐसे में लगातार प्रयास के बाद भी तय समय सीमा के अंदर 33,355 गरीबों का खाता अबतक नहीं खुल सका। सामाजिक सुरक्षा कोषांग के आंकड़ों के अनुसार वर्तमान समय में जिले के 1,13,403 पेंशन धारक हैं। इनमें से 80,080 लाभुकों का ही खाता अबतक विभिन्न बैंकों में खुल सका है। ऐसे में पेंशन पाने वाले शेष लोगों की पेंशन राशि पर खतरा पैदा हो गया है।
महज 22,025 को मिला आधार कार्ड
खाता खोले जाने से भी खराब स्थित आधार कार्ड की है। योजना के अनुसार प्रत्येक पेंशन धारक को अपने बैंक खाते को आधार कार्ड से ¨लकअप कराना अनिवार्य है। बावजूद इसके 1,13,403 पेंशन धारकों में से मात्र 22,025 लोगों ने ही अपने खाते को बैंक से ¨लकअप कराया है।
योजना वार पेंशन धारक
योजना पेंशन धारक