पुलिस को नहीं मिला रुपेश शुक्ला का सुराग

गत 16 अगस्त को शहर के खजुरबानी मोहल्ले में शराब पीने से हुई 19 लोगों की मौत के मामले में मुख्य सूत्रधार की भूमिका निभाने वाले रुपेश शुक्ला उर्फ पंडित उर्फ बाबा का पुलिस को सुराग नहीं मिल सका है। कांड में रुपेश शुक्ला सहित चार अन्य लोगों का नाम सामने आने के बाद पुलिस इनके विरुद्ध अब कुर्की की भी कार्रवाई कर सकती है।
जानकारी के अनुसार शराब पीने से हुई लोगों की मौत के बाद नगर थाने की पुलिस ने छापेमारी कर खजुरबानी मोहल्ले से भारी मात्रा में शराब बरामद की थी। शराब बरामदगी के बाद इस मामले में थाने में चौदह लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई। अलावा इसके शराब पीने से हुई लोगों की मौत के मामले में भी अलग से प्राथमिकी दर्ज की गई। इस कांड की जांच तथा नगीना पासी सहित अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद जहरीली शराब की बिक्री किए जाने के मामले में रुपेश शुक्ला उर्फ पंडित उर्फ बाबा के अलावा मन्ना देवी, जमाल तथा कुंदन का भी नाम सामने आया। लंबे प्रयास के बाद भी इनकी गिरफ्तारी कर पाने में पुलिस सफल नहीं हो सकी।
गत माह जारी हुआ था इश्तेहार जारी
चर्चित खजुरबानी कांड में संलिप्तता पाए जाने के बाद नवंबर माह के अंत में चार आरोपियों के विरुद्ध सीजेएम के न्यायालय से इश्तेहार जारी किया गया था। मन्ना देवी, रुपेश शुक्ला उर्फ पंडित, जमाल साह तथा कुंदन कुमार के विरुद्ध इश्तेहार का तामिला भी कराया जा चुका है। बावजूद इसके इनकी अबतक गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। समझा जाता है कि दोनों मामलों में संलिप्तता के आधार पर पुलिस इनके विरुद्ध जल्द ही कुर्की की कार्रवाई के लिए न्यायालय में आवेदन देगी।
नहीं मिली अबतक किसी को जमानत
शराब कांड में नामजद सभी 14 आरोपियों में किसी को भी जमानत अबतक नहीं मिल सका है। इस चर्चित कांड में नामजद सभी 14 आरोपियों का जमानत आवेदन सीजेएम के न्यायालय से खारिज किया जा चुका है। कांड के 13 आरोपियों की ओर से दाखिल नियमित जमानत आवेदन सत्र न्यायालय से भी खारिज किया जा चुका है।

Ads:






Ads Enquiry