Sat, 10Dec 2016
कटेया थाना क्षेत्र के कपूरी गांव स्थित अपने रिश्तेदारी में आए एक युवक ने दो मासूम बच्चों का अपहरण कर लिया। घटना को लेकर अपहृत बच्चे की मां के बयान पर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है।
जानकारी के अनुसार उत्तरप्रदेश के कुशीनगर जिले के तरेया सुजान थाना क्षेत्र के परसौनी बुजुर्ग गांव निवासी असफाक अली अपने नाना के घर कटेया थाना क्षेत्र के कपूरी गांव निवासी सलामत अली के यहां आया था। इसी बीच असफाक अली कपूरी गांव निवासी ऐनुल नेशा के 11 वर्षीय पुत्र कौशर अली तथा इलाही मियां के दस वर्षीय पुत्र सेराज अली को अपने साथ बुलाकर ले गया। कुछ समय बाद तक जब दोनों बच्चे वापस घर नहीं लौटे तो परिवार के लोगों ने उनकी खोजबीन शुरू की। लेकिन रिश्तेदारी में आया असफाक अली तथा दोनों बच्चे गायब मिले। काफी तलाश के बाद भी जब कौशर अली तथा सेराज अली नामक दोनों मासूम बच्चों का सुराग नहीं मिला को उनके अपहरण के आरोप में कटेया थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई। इस संबंध में तरेया सुजान थाना क्षेत्र के परसौनी बुजुर्ग गांव के असफाक अली को नामजद आरोपी बनाया गया है। कांड अंकित कर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
कटेया थाना क्षेत्र के कपूरी गांव स्थित अपने रिश्तेदारी में आए एक युवक ने दो मासूम बच्चों का अपहरण कर लिया। घटना को लेकर अपहृत बच्चे की मां के बयान पर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है।
जानकारी के अनुसार उत्तरप्रदेश के कुशीनगर जिले के तरेया सुजान थाना क्षेत्र के परसौनी बुजुर्ग गांव निवासी असफाक अली अपने नाना के घर कटेया थाना क्षेत्र के कपूरी गांव निवासी सलामत अली के यहां आया था। इसी बीच असफाक अली कपूरी गांव निवासी ऐनुल नेशा के 11 वर्षीय पुत्र कौशर अली तथा इलाही मियां के दस वर्षीय पुत्र सेराज अली को अपने साथ बुलाकर ले गया। कुछ समय बाद तक जब दोनों बच्चे वापस घर नहीं लौटे तो परिवार के लोगों ने उनकी खोजबीन शुरू की। लेकिन रिश्तेदारी में आया असफाक अली तथा दोनों बच्चे गायब मिले। काफी तलाश के बाद भी जब कौशर अली तथा सेराज अली नामक दोनों मासूम बच्चों का सुराग नहीं मिला को उनके अपहरण के आरोप में कटेया थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई। इस संबंध में तरेया सुजान थाना क्षेत्र के परसौनी बुजुर्ग गांव के असफाक अली को नामजद आरोपी बनाया गया है। कांड अंकित कर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।