Sat, 15Oct 2016
मां दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन के दौरान रोड़ेबाजी की घटना के बाद शहरी इलाके में तनाव की स्थिति पैदा हो गई। स्थिति पर नियंत्रण पाने के लिए पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा। घटना के बाद शहर की दुकानें धड़ाधड़ बंद होने लगी। शहर के प्रत्येक चौक-चौराहे पर पुलिस बल को तैनात कर दिया गया। घटना की सूचना मिलने के बाद जिलाधिकारी राहुल कुमार तथा एसपी रवि रंजन कुमार मौके पर पहुंच गए।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार को पूर्व से निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शहर के विभिन्न पंडालों में स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमाओं का विसर्जन कार्यक्रम आयोजित किया गया था। उत्साही युवक मां की प्रतिमा को ट्रैक्टर-ट्राली पर लेकर उसे गंडक नहर में विसर्जन करने के लिए तुरकहां लेकर जा रहे थे। बताया जाता है कि शाम के करीब छह बजे अचानक तुरकहां के समीप रोड़ेबाजी शुरु कर दी। चंद मिनट में ही दोनों ओर से पथराव शुरू हो गया। घटना की सूचना मिलने के बाद तत्काल भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच गई। चंद मिनट में ही आग की तरह यह बात शहर में फैल गई और दुकानदारों ने अपनी दुकानों को बंद करना शुरु कर दिया। पुलिस स्थिति पर नियंत्रण पाने के लिए लगातार प्रयास करती रही। बावजूद इसके तत्काल स्थिति पर नियंत्रण नहीं पाया जा सका। घटना की सूचना वरीय अधिकारियों को मिलने के बाद तत्काल कई थानों की पुलिस को जिला मुख्यालय बुला लिया गया और प्रत्येक चौक-चौराहे पर जवानों के साथ पुलिस पदाधिकारियों को भी तैनात कर दिया गया। मौके पर पहुंचे जिलाधिकारी राहुल कुमार तथा एसपी रवि रंजन कुमार भी स्थिति को संभालने में लगे रहे।
उग्र लोगों ने की आगजनी
रोड़ेबाजी की घटना के बाद उग्र लोगों ने सड़क पर टायर जलाकर आगजनी की। मूर्ति विसर्जन जुलूस के साथ चल रहे लोगों में इस घटना के बाद आक्रोश दिखा। प्रशासन ने एहतियात के तौर पर मौके पर फायर बिग्रेड की गाड़ियों को बुला लिया गया।