Gopalganj News: योजनाओं में सुस्ती बर्दाश्त नहीं : प्रभारी मंत्री

Tue, 16August 2016

योजनाओं में किसी भी तरह की सुस्ती बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सरकार के सात निश्चय का लाभ प्रत्येक व्यक्ति को मिल सके, इस दिशा में अधिकारी कार्य करें। सूबे के कला, संस्कृति एवं युवा मामलों के मंत्री सह प्रभारी मंत्री शिवचन्द्र राम जिला बीस सूत्री की बैठक को संबोधित कर रहे थे।

प्रभारी मंत्री ने शिक्षा विभाग के कार्य की समीक्षा के दौरान प्रत्येक विद्यालय में खेल कूद का साधन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। उन्होंने डीइओ से यह जानना चाहा कि जिले के कितने विद्यालयों में खेलकूद के संसाधन उपलब्ध हैं। मंत्री के प्रश्न का जवाब शिक्षा विभाग के अधिकारी नहीं दे सके। स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा में प्रभारी मंत्री ने कहा कि विभाग वैसे स्थानों को चिन्हित करे, जहां स्वास्थ्य केन्द्रों का अभाव है। ऐसे स्थानों पर समय-समय पर कैंप लगाकर लोगों की जांच की जाय। मंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग अपने लक्ष्य को हर हाल में शत प्रतिशत पूर्ण करे। कृषि विभाग की समीक्षा बैठक में प्रभारी मंत्री ने कहा कि विभाग अपने कार्यो का बेहतर प्रचार प्रसार कर पाने में सफल नहीं हो पा रहा है। ऐसे में किसानों को कृषि विभाग की योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है। उन्होंने समीक्षा के क्रम में पाया कि डीजल अनुदान मद में उपलब्ध कराई कई राशि किसानों के खाते में नहीं पहुंच सकी है। मंत्री ने इस कार्य में गड़बड़ी करने वाले अधिकारी को चिन्हित कर उससे जवाब तलब करने का आदेश दिया। कल्याण विभाग की समीक्षा में प्रभारी मंत्री ने कार्य पर संतोष प्रकट किया। मंत्री ने कहा कि अनुसूचित जाति के छात्रावास में रहने वाले बच्चों को मीनू के अनुसार भोजन मिल रहा है या नहीं, इसकी जांच डीडीसी करेंगे। बैठक में जिलाधिकारी राहुल कुमार, एसपी रवि रंजन, एडीएम जगदीश प्रसाद सिंह, उप विकास आयुक्त दयाशंकर मिश्र सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

मंत्री ने किया जिम का उद्घाटन

  जिला बीस सूत्री की बैठक के पूर्व प्रभारी मंत्री ने सर्किट हाउस परिसर में जिम का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि इस जिम का जिले के लोगों को लाभ मिल सकेगा।

Ads:

सम्बंधित खबरें:







Ads Enquiry