Gopalganj News: फाइलेरिया रोगियों की पहचान को चलेगा अभियान

Tue, 12 July 2016

फाइलेरिया से पीड़ित लोगों की पहचान के लिए चिन्हित किए गए आठ प्रखंड में विशेष अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान के दौरान प्रत्येक प्रखंड के चिन्हित गांवों में कैंप लगाया जाएगा। इस कैंप में आने वाले लोगों की स्वास्थ्य की जांच कर इन्हें दवाइयां दी जाएगी। जिला मलेरिया पदाधिकारी डाक्टर चंद्रिका प्रसाद ने बताया कि अपर निदेशक सह राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में जिले में फाइलेरिया से पीड़ित लोगों की पहचान के लिए दो दिवसीय अभियान चलाया जाएगा। 12 तथा 13 जुलाई को चलने वाले इस विशेष अभियान के दौरान चिन्हित किए गए आठ प्रखंड में कैंप लगाकर लोगों के रक्त का नमूना लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि रक्त की जांच के बाद अगर किसी व्यक्ति में फाइलेरिया के लक्षण मिलते हैं तो उस व्यक्ति के चिकित्सा की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने बताया कि दो दिन के इस अभियान के पहले दिन 12 जुलाई को बैकुंठपुर के उसरी, मांझा प्रखंड के छवहीं, कुचायकोट प्रखंड के कर्णपुरा तथा विजयीपुर प्रखंड के जगदीशपुर में कैंप का आयोजन किया जाएगा। इस अभियान के दूसरे दिन 13 जुलाई को बरौली प्रखंड के बड़का बढ़ेया, सदर प्रखंड के हरखुआ वार्ड संख्या 23, उचकागांव प्रखंड के लुहसी तथा हथुआ प्रखंड के सबेया में कैंप लगाया जाएगा।

Ads:






Ads Enquiry