Sun, 03 Jul 2016
जुर्माना लगाने तथा समझाने बुझाने के बाद भी सड़क पर वाहन खड़ी करने वालों पर नकेल कसने के लिए अब पुलिस ने नया तरीका निकाल लिया है। शनिवार को पुलिस ने इस तरीके का खूब इस्तेमाल भी किया गया। ट्रैफिक कंट्रोल में लगे पुलिस के जवानों ने सड़क पर खड़ी वाहनों की हवा निकाल कर लोगों को यह अगाह किया कि अब सड़क पर वाहन खड़ी करने उनके लिए परेशानी का कारण बन जाएगा।
शहर में आए दिन लगाने वाले जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए कुछ दिन पूर्व ही पुलिस अधीक्षक रवि रंजन ने ट्रैफिक संभालने के लिए 18 जवानों को शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर तैनात किया था। चौक चौराहों पर जवानों के तैनात होने से जाम की समस्या से लोगों को कुछ निजात भी मिली। लेकिन इसके बाद भी सड़क पर ही जहां तहां वाहन खड़ी कर देने से जाम भी लगता रहा। जिससे देखते हुए पुलिस ने अब जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए नया तरीका अपनाना शुरू कर दिया। शनिवार को ट्रैफिक संभालने वाले जवानों ने सड़क पर खड़ी वाहनों की हवा निकालनी शुरू कर दिया। पुलिस द्वारा गाड़ियों की हवा निकालते देखकर लोग अपने अपने वाहन सड़क पर से हटाने लगे। जिससे सड़क पर आवागमन सुगम हो गई। हालांकि पुलिस की इस कार्रवाई का कुछ लोगों ने अपनी नाराजगी भी जताई। लोगों ने कहा कि सड़क से सट कर यहां दुकानें बनाई गई है। ऐसे में सड़क किनारे वाहन खड़ी करने के अलावे कहीं जगह ही नहीं है। वाहनों की हवा निकालने से पहले पार्किंग की व्यवस्था की करानी चाहिए।