Gopalganj News: छापेमारी में 99 बोतल शराब बरामद, तीन गिरफ्तार

Sun, 19 Jun 2016

विशंभरपुर पुलिस ने थाना क्षेत्र के अलग अलग गांवों में छापेमारी कर 99 बोतल शराब के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान पुलिस ने दो बाइक को भी जब्त कर लिया। गिरफ्तार आरोपी में एक सिवान जिले का धंधेबाज भी शामिल है।

बताया जाता है कि शुक्रवार की देर शाम विशंभरपुर थानाध्यक्ष गौतम कुमार को गुप्त सूचना मिली कि कुछ लोग बाइक से शराब लेकर जा रहे हैं। इस सूचना पर उन्होने पुलिस बल के साथ भोज छापर गांव के समीप वाहनों की जांच पड़ता शुरू कर दी। इस दौरान उधर से गुजर रहे एक बाइक सवार को पुलिस ने रोका तो वह भागने लगा। जिसका पीछा कर पुलिस ने उसे पकड़ कर जब तलाशी ली तो उसके पास से 35 बोतल विदेशी शराब मिली। पुलिस ने शराब और बाइक को जब्त करते हुए बाइक सवार को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार धंधेबाज सिवान जिला के तरवारा का राकेश कुमार बताया जाता है। बताया जाता है कि शराब की इस बरामदगी के बाद पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शनिवार की सुबह काला मटिहनिया गांव के समीप छापामारी कर एक बाइक से 64 बोतल विदेशी शराब बरामद किया। इस दौरान पुलिस ने बाइक सवार दो युवकों को गिरफ्तार कर बाइक को जब्त कर लिया। गिरफ्तार किया गया युवक जिला मुख्यालय निवासी विकास सिंह तथा छोटू सिंह है। पुलिस ने उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर इन्हें जेल भेज दिया।

Ads:






Ads Enquiry