Gopalganj News: सांसत में ग्रामीण, हिरण को नहीं ले जा रहा विभाग

Sun, 15 May 2016

कटेया प्रखंड के छोटा धरहरा गांव के ग्रामीण सांसत में फंस गए हैं। एक माह पूर्व इस गांव में एक हिरण भटक कर आ गया था। ग्रामीणों ने हिरण को आवारा कुत्ता मार न डाले इसको देखते हुए उसे पकड़ कर इसकी सूचना वन विभाग को दिया। लेकिन कई बार सूचना देने के बाद भी वन विभाग के कर्मी हिरण को लेने नहीं आए। अब एक माह से ग्रामीण हिरण को बांध कर उसकी देख भाल कर रहे हैं। लेकिन ग्रामीणों को यह चिंता सता रही है कि कहीं हिरण को कुछ हो गया तो वे फंस न जाएं। छोटा पिपरा गांव के ग्रामीणों ने बताया कि एक माह पूर्व एक हिरण कहीं से भटक कर गांव में आ गया। हिरण को देख कर आवारा कुत्ते उसके पीछे लग गए। ग्रामीणों ने बताया कि आवारा कुत्ता कहीं हिरण का मार न डालें, इसे देखते हुए हिरण को पकड़ लिया गया और इसकी सूचना वन विभाग को दी गई। ग्रामीण बताते हैं कि कई बार वन विभाग को सूचना देने के बाद भी कोई भी कर्मी हिरण को लेने नहीं आए। ग्रामीण एक माह से हिरण की देखभाल कर रहे हैं।

Ads:






Ads Enquiry