Gopalganj News: बिहार नर्सिग होम एक्ट में हो बदलाव

Sun, 15 May 2016

सदर अस्पताल में बिहार हेल्थ सर्विसेज एसोसिएशन की बैठक में सरकार से बिहार नर्सिग होम एक्ट में बदलाव करने की मांग की गई। डा.वीएन अग्रवाल की अध्यक्षता में हुई बैठक में वक्ताओं ने कहा कि बिहार नर्सिग होम एक्ट का चिकित्सक विरोध नहीं कर रहे हैं। बल्कि इसमें कुछ बदलाव करने की मांग की जा रही है। बैठक में 15 मई से लागू हो रही बिहार नर्सिग होम एक्ट से चिकित्सक तथा मरीजों पर इसका क्या असर पड़ेगा, इसको लेकर भी विस्तार से चर्चा की गई। इसके साथ ही आइएमए की नई जिला इकाई का गठन भी जल्द से जल्द करने को लेकर चर्चा की गई। बैठक में डा.चंिद्रका साह ने कहा कि नई जिला कमेटी का गठन जल्द से जल्द करना जरूरी हो गया है। ताकि आइएमए की राज्य इकाई और जिला इकाई में तालमेल हो सके। बैठक में आइएमए की नई जिला इकाई गठित करने को लेकर प्रारुप को अंतिम रूप देने के लिए आगामी 14 मई को बैठक करने का भी निर्णय लिया गया। बैठक में डा.शशि शेखर सिंह, डा.शंभूनाथ सिंह, डा. रामप्रवेश सिंह, डा. मिथिलेश शर्मा, डा. कौशल्या सिंह, डा.सुमन, डा.रामएकबाल ठाकुर, डा.कैसर जावेद,डा. अभिषेक शेखर सिंह, डा. पिंकी झा, डा.एके चौधरी, डा.एसके झा सहित काफी संख्या में चिकित्सक मौजूद रहे।

Ads:






Ads Enquiry