Gopalganj News: विजयीपुर में जिला बदर किये गए पांच लोग

Fri, 22 Apr 2016

पंचायत चुनाव को लेकर पूरे जिले में अबतक प्रारंभ की गयी 110 लोगों के विरुद्ध सीसीए की कार्रवाई के तहत विजयीपुर प्रखंड में पांच लोगों को जिला बदर किया गया है। पुलिस की ओर से प्रस्ताव आने के बाद जिलाधिकारी राहुल कुमार ने बिहार अपराध नियंत्रण अधिनियम की धारा 3(3) के तहत यह कार्रवाई की है।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पंचायत चुनाव के दौरान गड़बड़ी फैलाने की आशंका को देखते हुए अबतक पुलिस ने 110 लोगों के विरुद्ध बिहार अपराध नियंत्रण अधिनियम के तहत कार्रवाई का प्रस्ताव जिलाधिकारी को सौंपा है। पुलिस के प्रस्ताव के बाद जिलाधिकारी राहुल कुमार ने पक्षकार को नोटिस जारी किया। नोटिस की कार्रवाई के बाद पहले चरण के पंचायत चुनाव में पांच लोगों को जिला बदर करने का आदेश जारी किया गया है। पहले चरण में विजयीपुर के जिन पांच लोगों को जिला बदर करने का आदेश दिया गया है, उनमें माड़र गांव के बृजेश तिवारी उर्फ पप्पू तिवारी उर्फ बेद व्यास तिवारी, सरुपाई गांव के विजय कुंवर उर्फ लुल्हा, नवका टोला गांव के बलिस्टर राजभर, माड़र गांव के अजय मिश्रा तथा सरुपाई गांव के सुबेदार मियां शामिल हैं। जिला बदर किये गये लोग मतदान के दिन जले की सीमा में प्रवेश नहीं कर सकेंगे।

Ads:






Ads Enquiry