Fri, 08 Apr 2016
ऐतिहासिक थावे दुर्गा मंदिर के समीप स्थित देवी हाल्ट पर नवरात्र शुरू होते ही शुक्रवार से सभी ट्रेनों का ठहराव शुरू हो गया। नवरात्र में थावे दुर्गा मंदिर में दूर दराज से आने वाले श्रद्धालुओं की भारी संख्या को देखते हुए पूर्वोत्तर रेलवे ने देवी हाल्ट पर ट्रेनों के ठहराव का निर्देश दिया था। ट्रेनों का ठहराव शुरू होने से श्रद्धालुओं को काफी राहत मिली है। खास कर दूसरे जिले से आने वाले श्रद्धालुओं को अब थावे दुर्गा मंदिर पहुंचने के लिए बस या निजी वाहनों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। थावे जंक्शन के स्टेशन अधीक्षक पीएन बैठा ने बताया कि देवी हाल्ट पर अप एवं डाउन ट्रेन का ठहराव आठ मई तक होगा।