Fri, 08 Apr 2016
उचकागांव प्रखंड के बलेसरा उत्क्रमित हाई स्कूल के मैदान में चल रहे प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में नवोदय विद्यालय तथा स्वामी प्रकाशानंद रघुआ जमसड़ हाई स्कूल के छात्रों का दबदबा रहा। शुक्रवार को सौ मीटर दौड़ के बालक वर्ग में एसपीएन के गुड्डू कुमार प्रथम, पिंकू कुमार द्वितीय, बालिका वर्ग में नवोदय की आकांक्षा कुमारी प्रथम, एसपीएन की गुड़िया कुमारी द्वितीय, दो सौ मीटर दौड़ के बालक वर्ग में नवोदय के आशुतोष पाण्डेय प्रथम तथा एसपीएन के गुड्डू कुमार व पिंकू कुमार द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे। बालिका वर्ग में एसपीएन की गुड़िया कुमारी प्रथम, नेहा कुमारी द्वितीय, चार सौ मीटर दौड़ के बालक वर्ग में साहुजैन स्कूल के कृष्ण कुमार प्रथम, नवोदय विद्यालय के आशुतोष पाण्डेय द्वितीय, एसपीएन के पिंकू कुमार तृतीय, बालिका वर्ग में मध्य विद्यालय बलेसरा की रेशमा खातून प्रथम, सोनी कुमारी द्वितीय, आठ सौ मीटर दौड़ के बालक वर्ग में साहुजैन के नौशाद प्रथम, नवोदय के प्रदीप कुमार द्वितीय, एसपीएन के आयुष कुमार तृतीय तथा बालीबाल के बालक एवं बालिका दोनों में नवोदय विद्यालय की टीम विजयी रही। कबड्डी प्रतियोगिता के बालक वर्ग में नवोदय और बालिका वर्ग में एसपीएन की टीम विजयी रही। इसके पूर्व खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन बीडीओ मार्कण्डेय राय तथा एसपीएन के प्राचार्य श्रीराम पाण्डेय ने किया। इस अवसर पर बीइओ सूरज लाल प्रसाद, नवोदय विद्यालय की खेल शिक्षिका सरिता सिंह, आयशा उपाध्याय, सलोनी सिंह, ओमप्रकाश यादव, मोहम्मद हबीब सहित अन्य शिक्षक व छात्र छात्राएं मौजूद रहीं।






