आगामी 15 व 16 अप्रैल को आयोजित होने वाले थावे महोत्सव को लेकर एडीएम विभागीय जांच हेमंत नाथ देव ने शनिवार को अबतक हुई तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की। समीक्षा के दौरान उन्होंने कई बिन्दुओं पर दिशानिर्देश जारी किया।
बैठक के दौरान एडीएम ने कहा कि महोत्सव का आयोजन भव्य तरीके से किया जाएगा। दो दिनों के इस कार्यक्रम में दूर इलाके से आने वाले कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने महोत्सव को लेकर गठित की गयी कमेटी के तमाम पदाधिकारियों को अपनी कमेटी से संबंधित तैयारियों को पूर्ण कर लेने का निर्देश दिया। एडीएम ने कहा कि अब महोत्सव का समय दिनोंदिन नजदीक आ रहा है। ऐसे में तमाम कमेटियां धरातल पर कार्य आरंभ करें। उन्होंने कहा कि इस कार्य में किसी भी तरह की कोताही स्वीकार नहीं होगी। बैठक के दौरान कार्यक्रम में उद्घाटन से लेकर अंतिम दिन के कार्यक्रमों पर भी मंथन किया गया। साथ ही उन्होंने तमाम अधिकारियों मनोयोग से कार्यक्रम की तैयारियों में लग जाने का निर्देश दिया। ताकि इसका आयोजन गत वर्ष की तरह इस महोत्सव को सफल बनाया जा सके। ज्ञातव्य है कि इस साल थावे महोत्सव के दौरान विभिन्न राज्यों के नृत्य के अलावा रॉक बैंड व भोजपुरी के कलाकारों को भी आमंत्रित किया गया है। बैठक में एडीएम विभागीय जांच के अलावा विभिन्न समिति के पदाधिकारी भी मौजूद थे।