Gopalganj News: जिला परिषद प्रत्याशी पर प्राथमिकी दर्ज

Sat, 09 Apr 2016

अनुमति में प्राप्त निर्देश के विरुद्ध अधिक संख्या में लाउडस्पीकर साथ लेकर प्रचार प्रसार कर रहे विजयीपुर प्रखंड के जिला परिषद प्रत्याशी धीरेन्द्र कुशवाहा उर्फ धीरू के विरुद्ध आदर्श चुनाव आचार संहिता उल्लंघन की प्राथमिकी दर्ज की गयी है। सीओ के बयान पर कांड अंकित कर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

जानकारी के अनुसार विजयीपुर के सीओ चंदन कुमार विजयीपुर-मझवलिया पथ पर जांच कर रहे थे। इसी बीच उन्होंने मठिया गांव के समीप एक पिकअप गाड़ी से चुनाव प्रचार होते देखा। जब उन्होंने गाड़ी पर मौजूद चालक से प्रचार के संबंध में अनुमति पत्र की मांग की तो चालक ने दो चोंगा के साथ प्रचार का अनुमति पत्र दिखाया। जबकि गाड़ी में चार-चार चोंगे के अलावा चार साउंड बाक्स लगे थे। सीओ ने चुनाव प्रचार में प्रयुक्त वाहन को जब्त कर दिया। इस संबंध में जिला परिषद प्रत्याशी धीरेन्द्र कुशवाहा उर्फ धीरू के अलावा वाहन के मालिक नेबुलाल गुप्ता पर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है।

Ads:

सम्बंधित खबरें:







Ads Enquiry