Gopalganj News: बैकुंठपुर में 181 बोतल शराब बरामद

Fri, 22 Apr 2016

बैकुंठपुर थाने की पुलिस ने धर्मवारी गांव के शंकर मांझी के घर पर गुप्त सूचना के आधार पर छापा मारकर भारी मात्रा में शराब की बोतल बरामद किया। छापामारी के दौरान शंकर मांझी भाग निकलने में सफल हो गये। बताया जाता है कि बरामद किया गया 181 बोतल शराब तीन कार्टून में छिपाकर रखा गया था। इस संबंध में एएसआइ रामकृष्ण शंकर उर्फ मदन मोहन सिंह के बयान पर थाने में उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है।

Ads:

सम्बंधित खबरें:







Ads Enquiry