Gopalganj News: आपस में टकराए विद्युत तार, चिंगारी से लगी आग

भोरे प्रखंड क्षेत्र के मुराडीह गांव के समीप 33 हजार वोल्ट के विद्युत तार के आपस में टकरा जाने से निकली चिंगारी से एक पेट्रोल पंप के समीप पेड़ और झाड़ियों में आग लग गयी। आग ने देखते ही देखते भीषण रूप ले लिया। जिससे समीप स्थित पेट्रोल पंप पर खतरा मंडराने लगा। इस बीच सूचना मिलने पर मौके पर तीन दमकल के साथ पहुंचे फायर बिग्रेड के कर्मियों ने काफी प्रयास के बाद आग पर काबू कर एक बड़ी घटना होने से बचा लिया। हालांकि तब तक पेट्रोल पंप के समीप स्थित तीन झोपड़ी जलकर राख हो गयी।

बताया जाता है क मुराडीह स्थित भारत पेट्राल पंप के सामने खेती के ऊपर से 33 हजार वोल्ट का तार गुजरा है। सोमवार को तेज हवा के कारण तार आपस में टकराने लगे। जिससे निकली चिंगारी से पेट्रोल पंप के समीप पेड़ और झाड़ियों में आग लग गयी। आग ने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया। जिससे पेट्रोल पंप में आग लगने का खतरा मंडराने लगा। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना भोरे थाना तथा फायर बिग्रेड को दिया। सूचना मिलते ही तीन दमकल के साथ फायर बिग्रेड के कर्मी मौके पर पहुंच कर आगे बुझाने में जुट गए। काफी प्रयास के बाद फायर बिग्रेड के कर्मियों ने आग पर काबू पाकर एक बड़ा हादसा होने से बचा लिया। हालांकि आग की चपेट में आने से कुछ शीशम के पेड़ सहित पेट्रोल पंप के समीप स्थित तीन झोपड़ी जलकर राख हो गई। मौके पर मौजूद बीडीओ सोनू कुमार, थाना प्रभारी सुरेश कुमार यादव इस दौरान फायर बिग्रेड के कर्मियों को आग की चिंगारियों की विधिवत बुझाने का निर्देश देते रहे।

Ads:






Ads Enquiry