Gopalganj News: माल लेकर ट्रक सहित चालक गायब

हरियाणा से लाखों रुपये मूल्य के कास्मेटिक का सामान लेकर रांची जा रहे एक ट्रक को माल सहित गायब कर दिया गया। ट्रक के मालिक तथा नई दिल्ली के नरेला निवासी मोहम्मद अमानुल्लाह ने इस संबंध में अपने ट्रक के चालक मोहम्मद सुल्तान तथा सह चालक मोहम्मद अली के विरुद्ध थाने में धोखाधड़ी की प्राथमिकी दर्ज करायी है। कांड अंकित कर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

बरौली नप अध्यक्ष पर अविश्वास प्रस्ताव

बरौली,गोपालगंज। नगर पंचायत बरौली के अध्यक्ष सुमन प्रसाद के खिलाफ वार्ड सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव दिया है। सोमवार को वार्ड सदस्यों ने नगर पंचायत के अध्यक्ष पर कई आरोप लगाते हुए नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी को आवेदन देकर अविश्वास प्रस्ताव पर बैठक बुलाने की मांग की है।

Ads:






Ads Enquiry