Gopalganj News: बंद रही सोने की दुकानें, निकाला विरोध मार्च

स्वर्ण आभूषण पर एक प्रतिशत एक्साइज टैक्स बढ़ाए जाने के खिलाफ आभूषण की दुकानें रविवार को भी बंद रही। आभूषण व्यवसायियों ने रविवार को अपनी मांगों के समर्थन में विरोध मार्च निकाला तथा प्रदर्शन करते हुए धरना दिया।

रविवार को विरोध मार्च में शामिल वक्ताओं ने यह एलान किया कि जब तब केंद्र सरकार बढ़ाया गया एक्साइज टैक्स कम नहीं किया जाता, तबतक आंदोलन जारी रहेगा। वक्ताओं ने कहा कि केंद्र सरकार ने एक्साइज टैक्स बढ़ा कर चालीस लाख आभूषण कारोबारियों के रोजगार पर संकट पैदा कर दिया है। एक्साइज टैक्स बढ़ने से स्वर्ण आभूषण का कारोबार चौपट हो जाएगा। वक्ताओं ने सरकार से बढ़ाई गयी एक्साइज टैक्स वापस लेने की मांग करते हुए कहा कि जब तक मांग नहीं मानी जाएगी उनका आंदोलन जारी रहेगा। धरना देने वालों में सराफा मंडल के जिलाध्यक्ष सुरेश प्रसाद, कृष्णकांत गुप्ता, पिंकी, वासुदेव प्रसाद, भूषण प्रसाद, जोगिंद्र प्रसाद, मोहन प्रसाद, पप्पू, सुनील कुमार, अमित गुप्ता, पंकज कुमार, शंभू प्रसाद, पियूष कुमार, भारत कुमार, राजेश्वर प्रसाद, विमल कुमार सहित काफी संख्या में स्वर्ण व्यवसायी शामिल थे।

Ads:






Ads Enquiry