शनिवार की रात्रि भोरे थाना क्षेत्र के तिवारी चकिया गांव में ग्रामीणों ने संदेह के आधार पर पांच युवकों को पकड़कर पहले उनकी जमकर पिटाई की और बाद में पुलिस को सौंप दिया। पकड़े गये पांचों युवकों से पुलिस पूछताछ कर रही है। बताया जाता है कि एक सप्ताह पूर्व तिवारी चकिया गांव में एक ही रात तीन घरों में लाखों की संपत्ति की चोरी कर ली गयी थी। इस घटना के बाद ग्रामीण लगातार सतर्कता बरत रहे हैं। सूत्रों ने बताया कि शनिवार की रात्रि संदिग्ध अवस्था में गांव के आसपास घूम रहे पांचों युवकों को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि पकड़े गये पांचों युवकों से पूछताछ की जा रही है।