उर्दू शिक्षकों की बहाली को लेकर गुरुवार को मुखीराम उच्च विद्यालय थावे में नियोजन शिविर लगाया गया। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी निर्मला सिन्हा ने बताया कि एकडेरवां पंचायत के सामान्य कोटी के एक पद के लिए 39 आवेदन पड़े थे। जिसमें 13 अभ्यर्थियों ने काउंसलिंग कराया। मेघा सूची के आधार पर कुतुएन हैदर को नवसृजित प्राथमिक विद्यालय बगहां निजामत के लिए नियोजन पत्र दिया गया।