मार्च तक पूरा करें पुल निर्माण का कार्य: डीएम

जिलाधिकारी राहुल कुमार ने शनिवार को जादोपुर-मंगलपुर पुल निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने हर हाल में मार्च तक निर्माण का कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया। ताकि मार्च माह में इसका उद्घाटन किया जा सके।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने अबतक पुल निर्माण कंपनी द्वारा कराए गये कार्य के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की। साथ ही निर्माण कंपनी से सुरक्षा के बिन्दु पर भी पूछताछ की। जिलाधिकारी ने कहा कि इस पुल का निर्माण हो जाने से गोपालगंज से बेतिया की दूरी मात्र साठ किलोमीटर रह जाएगी। इस मौके पर पुल निर्माण कंपनी के परियोजना निदेशक केवी राव तथा प्रोजेक्ट इंजीनियर योगेन्द्र प्रसाद से भी उन्होंने कई बिन्दुओं पर जानकारी प्राप्त की। ज्ञातव्य है कि लंबे समय से इस पुल का निर्माण कार्य चल रहा है। निर्धारित अवधि में कार्य पूर्ण नहीं होने के कारण कंपनी को हर हाल में कार्य मार्च तक पूर्ण करने के निर्देश दिये गये हैं। निरीक्षण के समय अनुमंडल पदाधिकारी सदर मृत्युंजय कुमार के अलावा विशेष कार्य पदाधिकारी व पुल निर्माण कंपनी के अन्य अभियंता मौजूद थे।

Ads:






Ads Enquiry