जादोपुर पथ से छात्र का अपहरण, प्राथमिकी दर्ज

नगर थाना क्षेत्र के जादोपुर पथ स्थित दुर्गा मंदिर के समीप से इंटर के एक छात्र का अपहरण कर लिया गया। अपहरण के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो सका है। घटना को लेकर अपहृत छात्र के पिता के बयान पर नगर थाने मे अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है।

जानकारी के अनुसार नगर थाना क्षेत्र के काकड़कुंड गांव के प्रेम राम का 18 वर्षीय पुत्र तथा इंटर कक्षा का छात्र रंजन कुमार अपनी बहन गीता कुमारी के साथ किसी कार्य से जादोपुर पथ स्थित दुर्गा मंदिर पर आया था। मंदिर परिसर में अपनी बहन को छोड़कर वह किसी से मिलने की बात कहकर मंदिर परिसर से बाहर चला गया। काफी देर तक जब वह वापस नहीं आया तो गीता ने इस बात की सूचना अपने परिवार के लोगों को दी। काफी तलाश के बाद भी युवक का सुराग नहीं मिलने पर प्रेम राम ने घटना को लेकर थाने में अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध शनिवार को प्राथमिकी दर्ज करायी। अपहृत युवक के मोबाइल नंबर के आधार पर पुलिस उसकी जांच में लग गयी है।

Ads:






Ads Enquiry