मतदाता दिवस के प्रचार प्रसार को रथ रवाना

राष्ट्रीय मतदाता दिवस के प्रचार प्रसार को लेकर निर्वाचन कार्यालय से प्रचार रथ बुधवार को रवाना हो गया। जिलाधिकारी राहुल कुमार ने रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते हुए कहा कि यह रथ जिले के हरेक इलाके से होकर गुजरेगा। रथ के माध्यम से आम लोगों को इसके बारे में जानकारी दी जाएगी।

उप निर्वाचन पदाधिकारी धनन्जय कुमार ने बताया कि यह जागरुकता रथ जिले के विभिन्न इलाकों से होकर गुजरेगा। इस रथ के माध्यम से आम लोगों को आगामी 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर आयोजित होने वाले बूथ स्तर पर कार्यक्रमों के बारे में लोगों को जागरुक किया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह रथ जिले के सभी छह विधानसभा क्षेत्रों में पहुंचेगा। इस मौके पर उप विकास आयुक्त जिउत सिंह तथा अवर निर्वाचन पदाधिकारी जावेद इकबाल सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे।

बांटे जाएंगे इपिक

अवर निर्वाचन पदाधिकारी जावेद इकबाल ने बताया कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर नये मतदाताओं को इपिक उपलब्ध कराए जाएंगे। बूथ स्तर पर आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय की ओर से इपिक उपलब्ध कराया जा रहा है। संबंधित बीएलओ प्रखंड मुख्यालयों से इपिक लेकर इस दिन मतदाताओं को उपलब्ध कराएंगे।

मतदाताओं की दिलाई जाएगी शपथ

निर्वाचन कार्यालय के सूत्रों ने बताया कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर मतदाताओं को शपथ दिलायी जाएगी। इस शपथ में 'हम भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भिक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे,' की बात अंकित होगी।

कब कहां जाएगा रथ

* 20 जनवरी को थावे व गोपालगंज।

* 21 जनवरी को बैकुंठपुर, सिधवलिया व मांझा प्रखंड।

* 22 जनवरी को बरौली, मांझा व गोपालगंज प्रखंड।

* 23 जनवरी को विजयीपुर, भोरे, कटेया व फुलवरिया प्रखंड।

* 24 जनवरी को हथुआ, पंचदेवरी, कुचायकोट व उंचकागांव प्रखंड।

* 25 जनवरी को गोपालगंज नगर क्षेत्र में भ्रमण।

Ads:






Ads Enquiry