गरीबों के राशन पर कटौती की मार

गरीबों के राशन की कटौती करने का खेल खेला जा रहा है। इनके राशन कार्ड की यूनिट में नब्बे प्रतिशत कटौती कर दी गयी है। जिससे पहले मिल रहे अनाज से काफी कम मात्रा में अब गरीबों को राशन किरासन मिल पा रहा है। इस मामले में जब ये डीलर से पूछते हैं तो नई सूची दिखा दी जा रही है। हालांकि गरीबों की मानें तो सरकारी नेट पर राशन कार्ड का यूनिट जस का तस दिखाया जा रहा है। अब गरीब यह समझ नहीं पा रहे हैं कि आखिर डीलरों के पास कटौती वाली नई सूची आई कहां से। इस संबंध में पूछने पर स्थानीय पदाधिकारी भी अपना पल्ला झाड़ ले रहे हैं। ऐसी स्थित से परेशान गरीबों ने केंद्रीय खाद्य आपूर्ति मंत्री को आवेदन भेज कर राशन में व्यापक पैमाने पर की जा रही कटौती की जांच कराने की मांग की है। ग्रामीण बताते हैं कि राशन कार्ड के यूनिट में काफी कटौती कर दी गयी है। लाभुकों के राशन कार्ड में 90 प्रतिशत तक यूनिट काट दिया गया है। ऐसे में पहले मिलने वाले राशन में भी इतनी ही कटौती कर इन्हें दी जा रही है। पहले जितना राशन इन्हें जन वितरण प्रणाली की दुकान से मिलता था अब उसका महज दस प्रतिशत की राशन दिया जा रहा है। इस संबंध में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी से शिकायत करने पर वे कुछ भी कहने से परहेज कर रहे हैं।

Ads:






Ads Enquiry