थाना क्षेत्र के भोरे महरा देउर पथ पर सोमवार की रात आपसी विवाद को लेकर शराब के नशे में एक दोस्त ने अपने ही एक दोस्त को चाकू घोंप दिया। इस घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे परिजन युवक को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल ले गए। लेकिन उसकी हालत नाजुक देख चिकित्सकों ने उसे देवरिया रेफर कर दिया। इसी बीच देवरिया जाते समय रास्ते में युवक ने दम तोड़ दिया।
बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के महरा देउर निवासी विजय चौहान अपने साथी राजा राम चौहान के साथ भोरे बाजार की तरफ गया था। सोमवार की रात दोनों शराब पीकर अपने घर लौट रहे थे। इसी बीच रास्ते में दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। जिससे आक्रोशित होकर राजाराम चौहान ने अपने दोस्त विजय चौहान को चाकू घोंप दिया। गंभीर हालत में विजय चौहान को परिजन इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल ले गए। लेकिन उसकी हालत नाजुक देख चिकित्सकों ने उसे देवरिया रेफर कर दिया। लेकिन देवरिया जाते समय रास्ते में युवक की मौत हो गयी। इस घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृत के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।