भोरे में खरीफ फसल के दौरान किसानों को मिलने वाले डीजल अनुदान का शीघ्र भुगतान किया जाएगा। प्रखंड कृषि पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार ने बताया कि अनुदान के लिए किसानों की सूची तैयार की जा चुकी है। अनुदान की राशि का एक सप्ताह के अंदर भुगतान कर दिया जाएगा। वहीं रबी फसलों के लिए मिलने वाले डीजल अनुदान के लिए भी किसानों से आवेदन लिये जा रहे हैं।