छात्रवृत्ति की राशि वितरित

प्रखंड क्षेत्र के खजुराहां मिश्र में स्थित श्रीदर्शन संस्कृत मध्य विद्यालय में मंगलवार को छात्रों के बीच छात्रवृति की राशि का वितरण किया गया। प्रधानाध्यापक पंचदेव पाण्डेय ने बताया कि एससी एसटी और पिछड़े वर्ग के छात्र छात्राओं के बीच 62 हजार चार सौ रुपये की राशि का वितरण किया गया। मौके पर सीआरसी कृष्णकांत सिंह, लीलावती देवी सहित विद्यालय के शिक्षक मौजूद रहे।

Ads:






Ads Enquiry