मतदाता सूची पर्यवेक्षण को अधिकारी तैनात

अगले साल होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर मतदाता सूची तैयारी कार्य के पर्यवेक्षण के लिए हरेक प्रखंड में वरीय अधिकारियों को तैनात किया गया है। तमाम अधिकारी संबंधित प्रखंड के बीडीओ के साथ समीक्षा कर इस कार्य को बेहतर तरीके से संपन्न कराएंगे।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि जिलाधिकारी ने राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशों के आलोक में प्रत्येक प्रखंड में मतदाता सूची तैयारी के सम्यक पर्यवेक्षण का जिम्मा उप समाहर्ता स्तर के पदाधिकारियों को दिया है। तमाम अधिकारी इसके लिए प्रेक्षक के रूप में तैनात किये गये हैं। तमाम अधिकारियों को आए आपत्तियों का निराकरण कार्य की समीक्षा काने के साथ ही मतदाता सूची की तैयारी में कोताही बरतने वाले अधिकारियों के संबंध में भी अपनी रिपोर्ट जिलाधिकारी को देंगे। साथ वार्ड स्तर पर मतदाता सूची तैयार होने के बाद उसका प्रकाशन करने की जिम्मेदारी संबंधित प्रखंड के बीडीओ को सौंपी गयी है।

कहां कौन होगा प्रेक्षक

प्रखंड अधिकारी

कुचायकोट एचएन देव

गोपालगंज जगदीश प्रसाद सिंह

मांझा जीउत सिंह

विजयीपुर कृष्ण मोहन प्रसाद

बैकुंठपुर दीवाकर झा

सिधवलिया विमल कुमार सिंह

पंचदेवरी नुरुल एैन

हथुआ राजीव रंजन सिन्हा

भोरे शंभू नाथ

थावे देवेन्द्र प्रताप शाही

उंचकागांव परमानंद साह

फुलवरिया धनन्जय कुमार

बरौली राजीव रंजन प्रसाद

कटेया रजनीश कुमार राय

Ads:






Ads Enquiry