कुचायकोट में घटिया गेहूं बीज से हंगामा

रबी की बोआई के लिए किसानों को कृषि विभाग के तरफ से अनुदान पर गेहूं की बीज उपलब्ध करायी गयी थी.जो धोख दे दिया है.बीज खेत में नहीं जमा. किसानों का धैर्य शुक्रवार को जवाब दे गया.

किसानों बीज लेकर लौटाने के लिए प्रखंड कार्यालय स्थित कृषि विभाग के अधिकारियों के पास आ पहुंचे. किसानों के आक्रोश को देख अधिकारी पलक झपकतें गायब हो गये.

किसान संबंधित दुकान पर गये.जहां दुकान बंद पाया.बीज जब वापस नहीं हुआ तों वे आक्रोशित होकर किसान भवन को घेर लिये.किसान अधिकारियों पर आरोप लगाने लगे कि जान बुझ कर घटिया किस्म के बीज को मंगा कर किसानों को बांट दिया गया.कमीशन के चक्कर में किसान पिस रहे है.गेंहूं की बीज 550 की वेराइटी किसानों के खेत में जम नहीं रहा.किसानों ने कहां कि बीज का अंकूरण नहीं हो रहा. 

धोखा है कि अबकी बार भी रबी में किसान बरबाद हो जाये.किसान सिपाया के बिरबल बैठा,राजेंद्र यादव,वलिवन के संजय गुप्ता,राजापुर के बिनय कुमार कुशवाहा,काला मटिहनियां के कैलाश पंडि़त,ओमप्रकाश सिंह, बंगाल खाड़ के सुदीश यादव,ीाठवां के जोखन तिवारी आदि का मांग था कि विभाग के लोग इस बीज को बदल कर दुसरा बीज दिया जाय.बाद में कुछ कृषि समंवयकों ने किसानों को समझाकर  किसानों को आश्वासन दिया कि इस बीज को बदल दिया जायेगा.उनके समझााने के बाद किसान शांत हुए.किसानों ने अपने गेहूं की बीज को लेकर मायूस होकर लौट गये.

जवाबदेही से बचने की जुगत में कृषि विभाग:
कृषि विभाग के अधिकारी कार्यलय में कम ही बैठते है. फिल्ड में साहब के होने की बात कार्यालय में  बतायी जाती है.कुचायकोट के बीएओं हो या जिला कृषि पदाधिकारी की सरकारी मोबाइल नबंर भी नहीं रिसिव होता. डीएओ का सरकारी नबंर डायवर्ट था. 

जबकि बीएओ का लगातार रिंग करने के बाद रिसिव नहीं हुआ. इस संबंध में जब कृषि विभाग के निदेशक से संपर्क किया गया, तो उन्होनें इसे गंभीरता से लिया. उन्होंने कहा कि जिन किसानों को बीज से शिकायत है, वे मेरे मोबाइल 9431818704 पर संपर्क करें. तत्काल कार्रवाई की जायेगी.

Ads:






Ads Enquiry