जिले में हुई विभिन्न घटनाओं में सात लोगों को मारपीट कर घायल कर दिया गया। घायल लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। नगर थाना क्षेत्र के डुमरिया गांव में आपसी विवाद को लेकर कुछ लोगों ने कुंती देवी की जमकर पिटाई कर दी। उन्हें बचाने पहुंची सुशीला देवी तथा आशा कुमारी को भी मारपीट कर घायल कर दिया गया। बरौली थाना क्षेत्र के महम्मदपुर लाला के टोला गांव में आपसी विवाद में कुछ लोगों ने उमेश रावत तथा उनके भाई नन्दलाल रावत को मारपीट कर घायल कर दिया गया। नगर थाना क्षेत्र के कैथवलिया मोहल्ले में भूमि विवाद को लेकर कुछ लोगों ने हरेन्द्र साह सहित दो लोगों को मारपीट कर घायल करने के बाद उनके पास मौजूद पांच हजार नकदी छीन ली। कांड अंकित कर पुलिस इन मामलों की छानबीन कर रही है।