मीरगंज थाना क्षेत्र के जिगना खसी टोला गांव में पुआल रखने के विवाद को लेकर दो पक्ष में हुई मारपीट में एक दंपती सहित तीन लोग घायल हो गए। तीनों घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया जाता है कि जिगना खसी टोला गांव निवासी शिवजी बरई तथा राजेश यादव के बीच पुआल रखने को लेकर विवाद हो गया। जिसको लेकर दोनों पक्ष के बीच मारपीट शुरू हो गयी। इस मारपीट में शिवजी बरई, उनकी पत्नी तथा सुभावती देवी घायल हो गयी। इस घटना को लेकर एक पक्ष के शिवजी बरई के बयान पर राजेश यादव सहित तीन लोग तथा दूसरे पक्ष की सुभावती देवी के बयान पर राजेश बरई सहित तीन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।