रविवार को मौसम का मिजाज अचानक बिगड़ गया,
जिससे ठंड का कहर जारी हो गया। आज सुबह से ही आसमान में
कुहासा छाया रहा, जिससे ठंड का असर होने लगा। इस ठंड से बचने
के लिए लोग गर्म कपड़े पहनकर ही घरों से निकलने के लिए मजबूर
दिखे। वहीं ग्रामीणों क्षेत्रों में अलाव जलने लगा। सभी लोग
अपने-अपने दरवाजे पर अलाव जलाकर आग का सेवन करते हुए दिखाई
पड़े। आसमान में बादलों की धूंध इस प्रकार छायी रही कि अंधेरा
छाने जैसा दृश्य बन गया। इस कारण लोग ठंड बढ़ने की आशंका को
व्यक्त करने लगे।