पुल निर्माण कंपनी कैंप से लाखों की संपत्ति चोरी

करोड़ों रूपये की लागत से बंगरा घाट पुल निर्माण कार्य में लगी कंपनी के कैंप से लाखों रुपये मूल्य की संपत्ति की चोरी कर ली गयी। पिछले कुछ दिनों में हुई चोरी की कई घटनाओं के बाद पुल निर्माण कंपनी के परियोजना प्रबंधक ने बैकुंठपुर थाने में मामले की प्राथमिकी दर्ज करायी है।

दर्ज प्राथमिकी में बंगरा घाट पुल निर्माण कार्य में लगी कंपनी के परियोजना प्रबंधक संजय कुमार ने आरोप लगाया है कि कंपनी के कैंप में रखे गये सामानों की आए दिन चोरी हो रही है। उन्होंने आरोप लगाया है कि चोरी की घटना को अंजाम देने वाले लोग नदी में नाव पर सवार होकर कैंप पर पहुंचते हैं तथा लाखों का सामान चोरी कर चले जाते हैं। उन्होंने आरोप लगाया है कि चोरी की घटना में लगे लोगों ने कैंप में तैनात चौकीदार व गार्ड को भी बंधक बनाकर घटना को अंजाम दिया है। कांड अंकित कर पुलिस मामले की गहराई से छानबीन में लग गयी है।

Ads:






Ads Enquiry