कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मनाया पार्टी का स्थापना दिवस

शहर स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने अपनी पार्टी का 131 वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया। इस मौके पर एक दूसरे को मिठाइयां खिलाकर अपनी खुशी का इजहार किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष इफ्तेखार हैदर ने किया। इस अवसर पर जुल्फकार अली भुट्टो, शंभूनाथ शाही, डा.मोजिबुल हक, सुभाष सिंह कुशवाहा, विनोद दुबे, माहताब आलम, अशोक गुप्ता, रविंशकर चौबे, मोहम्मद फैज, ताहिर हुसैन, अमूल्यरत्‍‌न शुक्ल सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। वहीं कांग्रेस सेवा दल के कार्यकर्ताओं ने भी सेवादल का 93 वां स्थापना दिवस मनाया। सेवा दल के जिला चेयरमैन डा.रविंद्रनाथ सिंह के अध्यक्षता में हुए स्थापना दिवस कार्यक्रम में ओमप्रकाश दुबे, अवधेश तिवारी, हरेंद्र कुमार दुबे, नंदकिशोर आर्य, जहांगीर आलम सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Ads:






Ads Enquiry