राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर सम्मानित होंगे 38 बीएलओ

 इस साल नवम्बर माह में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान बेहतर मतदान वाले प्रखंड के बीडीओ के अलावा सत्तर प्रतिशत या इससे अधिक पोलिंग वाले बूथ के बीएलओ को सम्मानित किया जाएगा। आगामी 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर आयोजित होने वाले जिला स्तरीय कार्यक्रम के दौरान 38 बीएलओ तथा पांच बीडीओ को सम्मानित किया जाएगा। जिला निर्वाचन कार्यालय के सूत्रों ने बताया कि विस चुनाव के दौरान मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान के लिए जागरूक करने के लिए अभियान चलाया गया था। इस अभियान में बीएलओ भी पूरे मनोयोग से लगे थे। ऐसे में गत चुनाव के दौरान कुल 38 बूथों पर सत्तर प्रतिशत या इससे अधिक मतदान दर्ज किया गया। इन 38 बूथों में दो बूथ ऐसे भी रहे, जहां 80 व 89 प्रतिशत तक मतदान हुआ। चुनाव के पूर्व ही प्रशासनिक स्तर पर बेहतर मतदान वाले बूथों के बीएलओ को सम्मानित करने की घोषणा की गयी थी। ऐसे में 70 प्रतिशत या इससे अधिक मतदान वाले बूथों के बीएलओ के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

मिलेगा प्रशस्ति पत्र

सूत्रों की मानें तो बेहतर कार्य करने वाले सभी बीएलओ को प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा। अलावा इसके बेहतर मतदान वाले जिले के पांच प्रखंडों के बीडीओ को भी सम्मानित किये जाने की योजना है।

सम्मानित होंगे गोपालगंज विस क्षेत्र के 17 बीएलओ

आगामी 25 जनवरी को जिन 38 बीएलओ को सम्मानित किया जाएगा, उनमें अकेले 17 बीएलओ गोपालगंज विस क्षेत्र के होंगे। इन 17 बूथों पर 70 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ था। जिन्हें सम्मानित किये जाने की योजना जिला निर्वाचन कार्यालय ने बनायी है उनमें गोपालगंज विस क्षेत्र के बूथ संख्या 4, 35, 43, 47, 57, 62, 81, 88, 90, 145, 183, 243, 247, 259, 264, 276 तथा 279 के अलावा कुचायकोट विस क्षेत्र के बूथ संख्या 218, भोरे विस क्षेत्र के बूथ संख्या 40 व 312, हथुआ विस क्षेत्र के बूथ संख्या 32, 37, 57, 119, 141, 142, 144, 167 तथा 186, बैकुंठपुर विस क्षेत्र के बूथ संख्या 63, 135 व 235 एवं बरौली विस क्षेत्र के बूथ संख्या 41, 42, 65, 155, 196 तथा 197 के बीएलओ शामिल हैं।

जहां के बीडीओ होंगे सम्मानित

प्रखंड मतदान प्रतिशत

मांझा 59.81

उंचकागांव 59.61

फुलवरिया 58.37

थावे 58.32

बरौली 58.15

Ads:






Ads Enquiry